Indian Wing Commander Abhinandan Vardhman Arrested By Pakistan Army

भारतीय हवाई दल के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान पाकिस्तान की हिरासत में।  


Punjabaajtaknews


पंजाब :- जैसे की हम सब जानते है बीते कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बिच जो आतंकवाद का विवाद अपने चरम पर है और देश के बॉर्डर्स पर हालत दिनबदिन भिगङते नजर आ रहे है जहा दोनों देशो की तरफ से हवाई सिमा उल्लंघन के मामले सामने आते दिख रहे है।  २५ फेब्रुअरी की सुबह भारतीय हवाई सेना के जरिये की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़बड़ी सी मच गयी है और पाकिस्तान की तरफ से बार बार सिमा उल्लंघन की खबरे सामने आ रही है। 

जहा एक तरफ भारत सरकार यह दवा कर रही है की पाकिस्तान का एक लढाकू विमान हमने मार गिराया है ववाही दुरसी तरफ यह खबर आयी है की भारतीय हवाई सेना का एक विमान पाकिस्तान में क्षतिग्रस्त हुवा है जिसके विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान को पाकिस्तानी आर्मी ने अपने कब्जे में ले लिया है जैसे की पाकिस्तानी मीडिया और चैनल्स पर यह वीडियो वायरल हुवा है।  वही भारत सरकार अपने जाबाज और शूरवीर पायलट को वापिस सुरक्षित लाने की पूरी कोशिश करेगी।  हालंकि सूत्रों के अनुसार पायलट अभिनन्दन बिलकुल सुरक्षित है और पाकिस्तानी आर्मी के कब्जे में है जहा उनका ठीक से ख्याल रखा जा रहा है , जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षा मंत्री ने यह दवा किया है की अभिनन्दन को किसी भी तरीके की  कोई भी परेशानी नहीं होगी अंतर्राष्टीय नियमो के अनुसार ही उनके साथ बर्ताव किया जायेगा।  अब देखना यह है की भारत सरकार अपने जाबाज कमांडर को वापिस सुरक्षित कबतक ला पायेगी।  




No comments:

Post a Comment

Learn English of Air Travel

  Learn Easy English for Air Travel with Vikram Khanna. ------------------------------------------------------------- Published by- Pu...