Wing Commander Abhinandan Statement After Come Back To India

पाकिस्तान में अभिनन्दन के साथ क्या क्या हुवा , आया बढ़ा खुलासा। 


Punjabaajtaknews


पंजाब :- भारतीय हवाई सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान जो की कल अपने भरता के धरती पर वापिस सुरक्षित लौट आये है. जो की दो दिन पाकिस्तानी आर्मी के कैद में थे , आपको बता दे की अभिनंदन पिछले दो दिनों से पाकिस्तान में उनकी गिरफ्त में थे जो एक हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होकर पाकिस्तानी सरहद में गिर गया था।  जिसके बाद अभिनन्दन को पाकिस्तानी आर्मी ने गिरफ्त में ले लिया था जिसके बाद मीडिया में उनकी अलग अलग तस्वीरें और वीडियोस वायरल होना चालु हुवा था जिसमे अभिनन्दन पाकिस्तानी आर्मी की तारीफ करते नजर आ रहे थे और केक वीडियो में वह पाकिस्तानी आर्मी संग डांस करते भी दिखाई दिए थे हालाँकि उस वीडियो को फेक बताया गया है मगर आज पूरा देश यह जानने के लिए उत्त्सुक है की पाकिस्तानी आर्मी ने अभिनन्दन के साथ दो दिन केसा सलुख किया।  क्यों के आज दोनों देशों के बिच हालत कुछ भिगाडसे गए है पुलवामा हमले के बाद इंडियन हवाई सेना ने ३०० से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादी को देर किया था तबसे दोनों देशो के हवाई दाल अपनी अपनी ताकद दिखने और हवाई सिमा उल्लंघन के मामलो से चर्चा में है। 

बता दे की विंग काममन्दिर अभिनन्दन वर्धमान उस वक़्त दुर्घटनाग्रस्त हुए थे जब पाकिस्तानी हवाई जहाज भारत की सिमा में घुस आये थे और उसका जवाब भारतीय हवाई सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन ने दिया था साथ ही पाकिस्तानी हवाई जहाज F 16  को मार गिराया था।  मगर इस मिशन के दरमियान उनके एयर क्राफ्ट को बहुत ज्यादा क्षति पहुँच  गयी थी और वह दुर्घटना ग्रस्त होकर पाकिस्तानी सरहद में गिरे थे।  उसके बाद पाकिस्तानी आर्मी ने उन अपने कब्जे में लिया और उन दो दिन तक अपनी कैद में रखा।  हालाँकि भारत सर्कार ने लगातार उन छुड़ाने के लिए पाकिस्तान पर अंतर्राष्र्टीय दबाव बढ़ाते हुए कल रत करीब ९ बजे अभिनन्दन को अपने देश वापिस लाया गया जिससे पुरे देश में ख़ुशी की लहार सी छा गयी है। 



No comments:

Post a Comment

Learn English of Air Travel

  Learn Easy English for Air Travel with Vikram Khanna. ------------------------------------------------------------- Published by- Pu...